250 Physics Important Questions Part - 3 | NDA, Navy & Airforce

TRSJ
0

Introduction


Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 250 Physics Important Questions. And This is 3rd part Of Its Series. 

Path2Defence

Start Now



51. एक सैकण्ड लोलक में गोलक का द्रव्यमान 30 ग्राम है यदि इसे 90 ग्राम के गोलक से बदल दिया जाये तो आवर्तकाल होगा?
(a) 1 sec
(b) 2 sec
(c) 4 sec
(d) 3 sec

Ans. (b)

52. जब किसी द्विध्रुव P को समरूप विद्युत क्षेत्र E में रखा जाता है तो अधिकतम बल आघूर्ण के लिए P व E के बीच कितना कोण होगा?
(a) 90°
(b) 0°
(c) 180°
(d) 45°

Ans. (a)

53. एक वस्तु सरल आवर्त गति कर रही है। इसकी स्थितिज ऊर्जा (P.E.) गतिज ऊर्जा (K.E.) और कुल ऊर्जा (T.E.) विस्थापन (x) के फलन में मापी जा रही है। निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) केंद्र पर स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है
(b) केंद्र पर गतिज ऊर्जा अधिकतम है
(c) केंद्र पर कुल ऊर्जा शून्य है।
(d) केंद्र से अधिकतम दूरी के लिए गतिज ऊर्जा अधिकतम है

Ans. (b)

54. एक धातु के गोले की धारिता 1µF हो, तो इसकी त्रिज्या होगी
(a) 9 km
(b) 10m
(c) 1.11 m
(d) 1.11 cm

Ans. (a)

55. रुद्घोष्म प्रसार में
(a) ∆U = शून्य
(b) ∆U = ऋणात्मक
(c) ∆U = धनात्मक
(d) ∆W = शून्य

Ans. (b)

56. वह कौन सा ताप है जिस पर वायु में ध्वनि की चाल 27°C पर ध्वनि की चाल के मान की दुगुनी हो जाती है, तो ताप होगा
(a) 54°C
(b) 327°C
(c) 927°C
(d) -123°C

Ans. (c)

57. निम्न परिपथ में, A तथा B के मध्य परिणामी धारिता है।

Path2Defence
(a) 1µF
(b) 2µF
(c) 3µF
(d) 4µF

Ans. (a)

58. ताप की वृद्धि से किसी द्रव का पृष्ठ तनाव
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
(ads1)
Ans. (b)

59. यदि सरल आवर्त गति कर रहे एक कण की कुल ऊर्जा E है तथा इसके कम्पन का आयाम A है, तब E एवं A के बीच सम्बन्ध है
(a) E ∝ A
(b) E ∝ 1/A
(c) E ∝ A²
(d) E ∝ 1/A²

Ans. (c)

60. Io तीव्रता के प्रकाष की दिषा से 45° कोण पर एक ध्रुवक स्थित है। ध्रुवक से गुजरने के पश्चात् प्रकाष की तीव्रता होगी
(a) lo
(b) Io/2
(c) Io/4
(d) शून्य

Ans. (b)

61. म्हो किसका मात्रक है ?
(a) प्रतिरोध
(b) विशिष्ट प्रतिरोध
(c) धारा
(d) विभव

Ans. (b)

62. गैस द्वारा अथवा गैस पर किया गया कार्य निर्भर करता है
(a) गैस की प्रारम्भिक अवस्था पर
(b) गैस की अन्तिम अवस्था पर
(c) गैस की प्रारम्भिक और अन्तिम दोनों अवस्थाओं पर
(d) प्रारम्भिक और अन्तिम अवस्था और पथ पर

Ans. (d)

63. निम्नलिखित में सबसे छोटी इकाई है
(a) मिलीमीटर
(b) एंगस्ट्रॉम
(c) फर्मी
(d) मीटर

Ans. (c)

64. किसी वृत्ताकार पथ पर 30 मीटर / सेकेंड की चाल से चलती हुई रेलगाड़ी 9m/s2 का त्वरण प्राप्त करती है तो उस वृत्ताकार पथ की त्रिज्या है
(a) 80 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 110 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

65. प्रतिबल का S.I. मात्रक होता है
(a) N
(b) Nm²
(c) N/m²
(d) J

Ans. (b)

66. निम्न में से कौन बरनौली के प्रयोग का उदाहरण है ?
(a) वेण्टरी प्रवाह प्रणाली
(b) जल चूषक पम्प
(c) बुन्सेन ज्वालक
(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (d)

67. यदि किसी गतिमान वस्तु का संवेग 'P' एवं द्रव्यमान m हो तो p एवं m पदों में गतिज ऊर्जा का मान होता है
(a) p²xm
(b) p²/m²
(c)p²/m
(d)p/2m

Ans. (d)

68. किसी स्थान पर नमन कोण 30° है। यदि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक H हो, तो चुम्बकीय क्षेत्र की कुल तीव्रता है
(a) H/2
(b) 2H/√3
(c) H√2
(d) H√3
(ads2)
Ans. (b)

69. पृथ्वी के परितः परिक्रमण कर रहे एक उपग्रह के अन्दर एक सरल लोलक का आवर्तकाल होगा
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) T
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

70. नाभिकीय विखण्डन में
(a) दो हल्के नाभिक मिलकर एक भारी नाभिक बनाते हैं
(b) एक हल्के नाभिक पर ऊष्मीय न्यूट्रॉनों की बमबारी करके इसे तोड़ा जाता है
(c) एक भारी नाभिक पर ऊष्मीय न्यूट्रॉनों की बमबारी करके इसे तोड़ा जाता है
(d) एक भारी नाभिक स्वयं टूटता है

Ans. (c)

71. एक मशीनगन प्रति से n गोलियाँ छोड़ती है तथा प्रत्येक गोली का द्रव्यमान m है एवं प्रत्येक गोली की चाल v है, तब मशीनगन पर आरोपित बल है
(a) mnv
(b) 2mnv
(c) 3mnv
(d) None of these

Ans. (a)

72. यदि धारा को दोगुना कर दिया जाये तो विक्षेप दोगुना हो जाता है?
(a) स्पर्षज्या धारामापी में
(b) चल-कुण्डल धारामापी में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b)

73. दो गेंद एक ही तल पर हैं। परस्पर ये Collide करते है। निम्न में से किसका संरक्षण होगा ?
(a) ताप
(b) वेग
(c) गतिज ऊर्जा
(d) रेखीय संवेग

Ans. (d)

74. बोहर के सिद्धान्तानुसार, परमाणु संख्या Z व मुख्य क्वाण्टम संख्या n द्वारा निर्मित कक्षा में इलेक्ट्रॉन की त्रिज्या समानुपाती है
(a) z²n²
(b) z²/n²
(c) z²/n
(d) n²/z

Ans. (d)

75. सड़कों पर लगे विद्युत बल्बों के प्रकाश को परावर्तित करने के लिए निम्न में से किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) बेलनाकार दर्पण
(d) परवलयिक दर्पण

Ans. (b)

Read Other Parts

Part-4 -- Click Here

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)