250 Physics Important Questions Part - 4 | NDA, Navy & Airforce

TRSJ
0

 

Introduction


Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 250 Physics Important Questions. And This is 4th part Of Its Series. 

Physics Important Questions


Start Now



76. एक स्थिर वैन (गाड़ी) की छत से लटके हुये सरल लोलक का दोलन काल T है। यदि वैन नियत वेग से आगे बढ़े तो सरल लोलक का दोलनकाल हो जायेगा
(a) T से कम
(b) 2T
(c) T से अधिक
(d) अपरिवर्तित रहेगा

Ans. (d)

77. द्विध्रुव की निरक्ष पर वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण और विद्युत क्षेत्र की दिशा के मध्य कोण होगा
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (a)

78. एक कण जिसका द्रव्यमान m है एक आदर्ष स्प्रिंग से ऊर्ध्वाधर लटक रहा है। स्प्रिंग का बल नियतांक k है। यदि कण को ऊर्ध्वाधर दोलित किया जाये तो इसकी कुल ऊर्जा
(a) अधिकतम विस्थापन की स्थिति में अधिकतम ऊर्जा होगी
(b) मध्यमान स्थिति में अधिकतम ऊर्जा होगी
(c) मध्यमान स्थिति में न्यूनतम ऊर्जा होगी
(d) हर जगह समान ऊर्जा होगी

Ans. (d)

79. यदि दो गोलों को सम्पर्क में रखकर फिर अलग कर दिया जाता है। तो उन पर अन्तिम आवेश Q1 व Q2 निम्नलिखित सम्बन्ध को संतुष्ट करेंगे
(a) Q1/Q2 < C1/C2
(b) Q1/Q2 = C1/C2
(c) Q1/Q2 > C1/C2
(d) Q1/Q2 < C2/C1

Ans. (b)

80. रुद्घोष्म परिवर्तन में एक आदर्ष गैस के दाब व ताप में सम्बन्ध है(Y=Cp/Cv)
(a) PTy = नियतांक
(b) PT -(1 + y) = नियतांक
(c) P(y-1)/ Ty =नियतांक
(d) P(1-y)/Ty = नियतांक

Ans. (a)

81. 3µF, 10µF तथा 15µF में तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़कर इस संयोजन को 100V की बैटरी से जोड़ा गया है। 15µF के संधारित्र पर आवेश होगा
(a) 50µC
(b) 100µC
(c) 200µC
(d) 280µC

Ans. (c)

82. साधारण पानी और काँच के लिए स्पर्श - कोण का मान होता है
(a) 0°
(b) 45°
(c) 8°
(d) 110°

Ans. (c)

83. सरल आवर्त गति में वस्तु के विस्थापन एवं त्वरण का कलान्तर है
(a) 0°
(b) π
(c) π/2
(d) None of these

Ans. (c)

84. प्रकाष की अनुप्रस्थ प्रकृति व्यक्त होती है
(a) प्रकाष के व्यतिकरण से
(b) प्रकाष के अपवर्तन से
(c) प्रकाष के ध्रुवण से
(d) प्रकाष के वर्ण विक्षेपण से
(ads1)
Ans. (c)

85. किसी कुण्डली से निर्गत चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के फलस्वरूप उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्युत् वाहक बल का सूत्र है
(a) e = -A•(dB/dt)
(b) e = -B•(dA/dt)
(c) e = -d/dt•(AB)
(d) e = -d/dt•(A×B)

Ans. (b)

86. एक पूर्णतः प्रत्यास्थ टक्कर में
(a) केवल संवेग संरक्षित रहता है
(b) संवेग एव गतिज ऊर्जा दोनों संरक्षित रहता है
(c) केवल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है
(d) संवेग और गतिज ऊर्जा दोनो असंरक्षित रहती है ।

Ans. (b)

87. 'm' द्रव्यमान का एक पिंड 'r' त्रिज्या के वृत्त पर अचर वेग V से गतिमान है। वृत्त की आधी परिधि पर चलाने में अभिकेन्द्रीय बल द्वारा किया गया कार्य है
(a) mv²/r
(b) mv²r
(c) Zero
(d) None of these

Ans. (c)

88. एक ac परिपथ में धारा
(a) सदैव वोल्टेज से अग्रगामी है
(b) सदैव वोल्टेज से पश्चगामी है
(c) सदैव वोल्टेज की कला में है
(d) All Of Above

Ans. (b)

89. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का विमा होता है
(a) [ML-1T-²]
(b) [ML-³T-²]
(c) [T]
(d) [MLT]

Ans. (a)

90. यदि एक ही नली से समान समय अन्तराल में n1 व n2 श्यनता गुणांक के द्रवों के प्रवाहित आयतन क्रमशः V1 व V2 हैं तब
(a) n1/n2 = V2/V1
(b) n1/n2 = V1/V2
(c) n1/n2 = (V1/V2)²
(d) None of these

Ans. (a)

91. चुम्बक को विचुम्बकित किया जा सकता है
(a) गलत तरीके से उपयोग में लाकर
(b) ऊष्मा के द्वारा
(c) विपरीत दिशा में चुम्बकन के द्वारा
(d) उपराक्त सभी

Ans. (d)

92. गुरुत्वाकर्षण न्यूनतम होता है
(a) विषुवत रेखा पर
(b) ध्रुवों पर
(c) विषुवत रेखा और ध्रुव के बीच
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans. (a)

93. समस्थानिकों U²³⁵ एवं U²³⁸ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
(a) दोनों में न्यूट्रॉनों की संख्या समान है
(b) दोनों में प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉनों की संख्या समान है
(c) दोनों में प्रोटॉनों एवं इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान है परन्तु U²³⁵ से 3 न्यूट्रॉन अधिक है
(d) U²³⁸ में U²³⁵ से 3 न्यूट्रॉन कम हैं
(ads1)
Ans. (c)

94. एक लिफ्ट, g त्वरण से ऊपर की ओर गतिमान है। लिफ्ट में खड़े हुए M द्रव्यमान के व्यक्ति द्वारा लिफ्ट के फर्श पर आरोपित बल है ।
(a) Mg
(b) 1/2 Mg
(c) 2 Mg
(d) None

Ans. (c)

95. निम्न में से कौनसी राषि सदिष है
(a) फ्लक्स घनत्व
(b) चुम्बकीय फ्लक्स
(c) चुम्बकीय फ्लक्स की तीव्रता
(d) चुम्बकीय विभव

Ans. (b)


96. यदि फोटॉन की ऊर्जा 4 गुना बढ़ा दी जाये तो संवेग
(a) अपरिवर्तित रहेगा
(b) गुणक 4 से घट जायेगा
(c) गुणक 4 से बढ़ जायेगा 
(d) गुणक 2 से घट जायेगा

Ans. (c)

97. किसी परमाणु के नाभिक की प्रति न्यूक्लिऑन औसत बन्धन ऊर्जा होती है?
(a) 8ev
(b) 8 Kev
(c) 8 Mev
(d) 8J

Ans. (c)

98. एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति 50 चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम 120V है तब वोल्टेज का r.m.s. मान है
(a) 101.30
(b) 84.80
(c) 70.70
(d) 56.50

Ans. (b)

99. प्रतिरोध का ताप गुणांक धनात्मक होता है
(a) कार्बन के लिये
(b) जर्मेनियम के लिये
(c) तांबे के लिये
(d) वैद्युत अपघट्य के लिये

Ans. (c)

100. यदि कोई बाह्य बल कार्यरत नहीं हो, तो द्रव के बूँद का आकार नियंत्रित होता है
(a) द्रव के घनत्व द्वारा
(b) द्रव के तल तनाव द्वारा
(c) द्रव की श्यानता द्वारा
(d) वायु के ताप द्वारा

Ans. (b)

Read Other Parts

Part-5 -- Click Here


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)