350 Physics Important Questions For NDA, Airfoce & Navy | Path2Defence | Part-1

TRSJ
0

Introduction


Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 350 Physics Important Questions. And This is 1st part Of Its Series. 

Physics Important Questions


350 Most Important Physics Questions for Competitive Exams


1. आदर्ष गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है
(a) विषिष्ट आयतन पर 
(b) दाब पर
(c) ताप पर
(d) घनत्व पर

Ans. (c)

2. R प्रतिरोध वाले तार मे प्रत्यावर्ती धारा का प्रवाह हो रहा है। यदि शिखर भारा का मान ।, हो, तो शक्तिव्यय है
(a) I²RCosθ
(b) 1/2I²R
(c) 4/πI²R 
(d) 1/πI²R

Ans. (b)

3. समतल दर्पण पर एक किरण अमिलम्बवत् आपतित हो रही है। परावर्तन का कोण होगा
(a) 0°
(b) 90°
(c) परावर्तित नहीं होगी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (a)

4. प्रेरकत्व की इकाई है
(a) वोल्ट/ऐम्पियर
(b) वोल्ट-सैकण्ड/ऐम्पियर
(c) जूल/ऐम्पियर
(d) वोल्ट-ऐम्पियर/सैकण्ड

Ans. (b)

5. एक समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता C है, यदि उनकी प्लेटों के मध्य की दूरी आधी कर देते हैं, तो धारिता का मान होगा
(a) 4C
(b) 2C
(c) C/2
(d) C/4

Ans. (b)

6. N-प्रकार के अर्द्धचालकों में, बहुसंख्यक आवेष वाहक होते हैं

(a) कोटर (Holes)
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन

Ans. (d)

7. स्वप्रेरण का मात्रक है
(a)न्यूटन-सैकण्ड/कूलॉमxएम्पियर
(b)जूल/कूलॉमx सैकण्ड/एम्पियर
(c)वोल्टx मीटर/कूलाम
(d) न्यूटन-मीटर/एम्पियर

Ans. (b)

8. एक क्वान्टा की आवृत्ति 10¹5 Hz है एवं h=6.6x10–³⁴ जूल सैकण्ड है, तो ऊर्जा होगी
(a) 6.6x10-¹9
(b) 6.6x10-¹²
(c) 6.6x10-49
(d) 6.6x10-41

Ans. (a)

9. ताप बढ़ने से द्रव की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

10. चुम्बक को विचुम्बकित किया जा सकता है
(a) गलत तरीके से उपयोग में लाकर
(b) ऊष्मा के द्वारा
(c) विपरीत दिशा में चुम्बकन के द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)

11. ताप बढ़ने पर प्रतिरोधकता
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

12. M एवं N बिन्दुओं के बीच का समतुल्य प्रतिरोध होगा।




(a) 9 ohm
(b) 6 ohm
(c) 4.5 ohm
(d) 2 ohm
(ads1)
Ans. (c)

13. किसी एक 15V तथा 20W अंकित लैम्प को पूर्णतः प्रदीप्त करने के लिए एक 45V दिष्ट स्त्रोत और प्रतिरोध R श्रेणीक्रम में जोड़ दिये गये हैं। परिपथ में धारा का मान होगा
(a) 4/3A
(b) 3/4A
(c) 2A
(d) शून्य

Ans. (b)

14. अन्तरिक्षयान, में बैठे हुए अन्तरिक्ष यात्री को बाहरी अन्तरिक्ष दिखाई देता है
(a) सफेद
(b) काला
(c) नीला
(d) लाल

Ans. (b)

15. 6ev ऊर्जा के फोटॉन, 4ev कार्यफलन के धात्विक पृष्ठ पर आपतित होते है। उत्सर्जित फोटो-इलेक्ट्रॉनों की न्यूनतम गतिज ऊर्जा होगी
(a) 0 ev
(b) 1ev
(c) 2ev
(d) 10 ev

Ans. (a)

 16. चालक के अन्दर इलेक्ट्रॉन की गति होती है ।
(a) समरूप
(b) त्वरित
(c) अपसरित
(d) अवमंदित

Ans. (c)

17. निम्न में से किसका प्रतिरोध ताप गुणांक ऋणात्मक है
(a) ताँबा
(b) एल्युमीनियम
(c) लोहा
(d) जर्मेनियम

Ans. (d)

18. घरेलू विद्युत सप्लाई 220 वोल्ट (वर्ग माध्य मूल) पर उपलब्ध होता है। अतः विद्युत उपकरणों की तासणिक वोल्टता सहनशीलता होनी चाहिये
(a) 220v
(b) 310V
(c) 330v
(d) 440v

Ans. (b)

19. पृष्ठ तनाव का मात्रक होता है
(a) किलोग्राम / मीटर 
(b) न्यूटन/मीटर²
(c) न्यूटन/मीटर 
(d) किलोग्राम/मीटर

Ans. (c)

20. भिन्न -भिन्न पदार्थों के अणुओं के बीच कार्यरत बल को कहा जाता है
(a) ससंजक बल
(b) गुरुत्व बल
(c) आसंजक बल
(d) इनमें से कोई नही

Ans. (c)

21. द्रव का पृष्ठ तनाव
(a) क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
(b) क्षेत्रफल के साथ घटता है
(c) ताप के साथ बढ़ता है 
(d) ताप के साथ घटता है

Ans. (d)

22. पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर एक बार घूमने में किया गया कार्य का मान है -
(a) गुरुत्व बल x पृथ्वी की त्रिज्या
(b) गुरुत्व बल x पृथ्वी का व्यास
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

23. गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा को सम्मिलित रूप से कहा जाता है।
(a) ऊष्मीय ऊर्जा 
(b) प्रकाश कर्जा
(c) यांत्रिक कर्जा 
(4) नाभिकीय ऊर्जा

Ans. (c)

24. पृथ्वी के केन्द्र पर वस्तु का भार है
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) पृथ्वी की सतह पर भार के तुल्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(ads2)
Ans. (a)

25. 10 मी. लम्बे तथा 0.4 mm व्यास वाले एक तार का प्रतिरोध 2 ohm है। इसके पदार्थ की प्रतिरोधकता होगी -
(a) 2.15 x 10-³ ohm
(b) 2.51 x 10-8 ohm
(c) 3x 10-¹³ 2 ohm
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

26. एक वर्ग के तीन सिरों पर समान आवेश स्खे गये हैं। यदि q1 व q2 के बीच बल F12 तथा q1 व q3, के बीच बल F13 हो, तो F12/F13 का अनुपात होगा
(a) 1/2
(b) 2
(c) 1/√2
(d) √2

Ans. (b)

27. ध्वनि तथा प्रकाश तरंगों के मध्य समानता है
(a) दोनों विद्युत-चुम्बकीय तरंगे है
(b) दोनों ही अनुदैर्ध्य तरंगें होती है
(c) एक ही माध्यम में दोनों का वेग समान होता है
(d) ये व्यतिकरण उत्पन्न कर सकती है

Ans. (d)

28. एक उपग्रह एक समान चाल सेr त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में पृथ्वी के चारों ओर घूम रहा है। यदि कोणीय त्रिज्या को 1% कम कर दिया जाए तो उपग्रह की चाल
(a) 1% से बढ़ेगी
(b) 0.5% से बढ़ेगी
(e) 1% से घटेगी
(d) 0.5% से घटेगी

Ans. (d)

29. पृथ्वी के कारण चुम्बकीय क्षेत्र निम्न के है
(a) पृथ्वी के व्यास के बराबर बड़ी चुम्बक के कारण 
(b) पृथ्वी के केन्द्र पर रखे चुम्बकीय विभुव के कारण
(c) एक बड़ी धारावाही कुण्डली के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (a)

30. पनडुब्बी का निमार्ण किस सिद्धांत पर आधारित है
(a) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(b) बरनौली प्रमेय
(c) पास्कल का नियम
(d) न्यूटन का नियम

Ans. (a)

31. किसी सरल लोलक को एक लिपट की छत से लटकाया गया है। सरल लोलक के गोलक का द्रव्यमान 50 gm है। यदि लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर की ओर गतिमान हो तो लोलक की डोरी में तनाव होगा?
(a) 0.30N
(b) 0.40N
(c) 0.42N
(d) 0.50N

Ans. (d)

32. निम्न में से किसका दृष्टि-क्षेत्र अधिकतम होता है
(a) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) बेलनाकार दर्पण

Ans. (c)

33. एक तार का प्रतिरोध 116 ohm है। इससे होकर 1.5 mA की धारा प्रवाहित हो रही है। तार के छोरों के बीच का विभवान्तर है
(a) 1.74V
(b) 17.4V
(c) 0.174V
(d) 0.471V

Ans. (c)

34. जब 92U²³⁵ के नाभिक पर न्यूट्रॉनों की बौछार की जाये तो उत्सर्जित न्यूट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Ans. (c)

35. निम्न में से क्या सत्य है
(a) प्रतिचुम्बकत्व ताप पर निर्भर करता है
(b) अनुचुम्बकत्व ताप पर निर्भर करता है
(c) अनुचुम्बकत्व ताप पर निर्भर नहीं करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)