250 Physics Important Questions Part - 5 | NDA, Navy & Airforce

TRSJ
0

 

Introduction


Hello Students Welcome To Path2Defence. Today We are giving 250 Physics Important Questions. And This is 5th part Of Its Series. 


Path2defence




Start Now



101. एक मनुष्य 15 मीटर/सैकण्ड की चाल से एक दर्पण की ओर दौड़ता है। इसके प्रतिबिम्ब की चाल है

(a) 7.5 मीटर/सैकण्ड 
(b) 15 मीटर/सैकण्ड
(c) 30 मीटर/सैकण्ड 
(d) 45 मीटर/सैकण्ड

Ans. (b)

102. हाइड्रोजन परमाणु की n=1 कक्षा का इलेक्ट्रॉन 13.6 इलेक्ट्रॉन वोल्ट से बैंधा होता है। यदि हाइड्रोजन परमाणु n=3 अवस्था में हो तो उसे आयनित करने हेतु कितनी ऊर्जा की आवष्यकता है

(a) 13.6ev
(b) 4.53 ev
(c) 3.40 ev
(d) 1.51 ev
(ads1)
Ans. (d)

103. एक प्रोटॉन पुंज 10–⁴T के चुम्बकीय क्षेत्र में अभिलम्बवत् प्रवेष करता है, इसका विषिष्ट आवेष 10¹¹ c/kg एवं वेग 107 m/s है। इसके द्वारा बनाये गये वृत्त की त्रिज्या है

(a) 0.1m
(b) 1m
(c) 10m
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (b)

104. द्रव्यमान m की एक वस्तु v वेग से एक दीवार से टकराती है तथा टकराकर उसी चाल से वापस लौट आती है। वस्तु के संवेग में परिवर्तन होगा

(a) 2mv
(b) mv
(c)-mv
(d) शून्य

Ans. (a)

105. गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है

(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्घ्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत चुम्बकीय

Ans. (b)

106. 10 kg तथा 5 kg की दो वस्तुयें क्रमशः R तथा । त्रिज्या के सकेन्द्रीय वृत्तों में समान आवर्तकाल से गति कर रही हैं। उनके अभिकेन्द्रीय त्वरण का अनुपात होगा

(a) R/r
(b) r/R
(c) R²/r²
(d) r²/R²

Ans. (a)

107. एक आवेश 1 को घन के केन्द्र पर रखा गया है। घन के प्रत्येक पृष्ठ से गुजरने वाला फ्लक्स है

(a) q/ε0
(b)q/2ε0
(c) q/4ε0
(d)q/6ε0

Ans. (d)

108. एक समतल दर्पण क्षैतिज से 30° कोण बना रहा है। यदि एक ऊर्ध्वाधर किरण दर्पण से टकराती है तो दर्पण एवं परावर्तित किरण के मध्य कोण होगा

(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°

Ans. (c)
(ads1)
109. फोटॉन का विराम द्रव्यमान होता है

(a) 0
(b) ∞
(c) 0 और के बीच ∞
(d) इलेक्ट्रॉन के बराबर

Ans. (a)

110. एक मीटर लम्बा तार चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् स्थित है। 0.98 टेसला के चुम्बकीय क्षेत्र में इस पर कार्यरत् बल 1 kg भार है इसमें प्रवाहित धारा होगी

(a) 100A
(b) 10A
(c) 1A
(d) शून्य

Ans. (b)

111. निम्नलिखित में से कौनसा समस्थानिक साधारणतः विखंडनीय है

(a) 92U²³8
(b) 93Np²³9
(c) 92U²³5
(d) 2He⁴

Ans. (c)

112. प्रतिरोधकता, चालक के मुक्त इलेक्ट्रॉन के घनत्व का

(a) समानुपाती होती है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होती है।
(c) सीधा समानुपाती होती है 
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

113. किसी प्रतिरोध को 20 V विद्युत वाहक बल तथा 0.32 की आन्तरिक प्रतिरोध की बैटरी से जोड़ा जाता है। यदि परिपथ धारा 1.5A हो तो प्रतिरोध का प्रतिरोध होगा
(ads2)
(a) 72
(b) 92
(c) 110
(d) 130

Ans. (d)

114. जब किसी वस्तु की गति त्वरित होती है, तो -

(a) उसकी चाल में  रेखा में गति करती है
(b) उसके वेग में हमेशा वृद्धि होती है
(c) वह हमेशा पृथ्वी की ओर गिरती है।
(d) उस पर हमेशा कोई बल कार्य करता है।

Ans. (d)

115. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

(a) ध्वनि सीधी रेखा में गति करती है
(b) ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा है
(c) ध्वनि तरंगों के द्वारा गमन करती है
(d) ध्वनि निर्वात् में वायु की अपेक्षा तेज गति से चलती है

Ans. (d)

116. भारी पानी होता है

(a) 4°C पर पानी
(b) ड्यूट्रॉन एवं ऑक्सीजन का यौगिक
(c) भारी ऑक्सीजन एवं भारी हाइड्रोजन का यौगिक
(d) पानी, जिसमें साबुन झाग नहीं बनाता है

Ans. (b)
(ads2)
117. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक के कारण बल रेखाएँ होती हैं

(a) समान्तर सीधी रेखाएँ 
(b) संकेन्द्रीय वृत्त
(c) दीर्घवृत्तीय
(d) परवलयाकार

Ans. (a)

118. चुम्बक को संतुलन अवस्था से θ कोण से घुमाने में किया गया कार्य होता है

(a) MB(1+cosθ)
(b) MB(1-cosθ)
(c) MBcosθ
(d)0

Ans. (b)

119. किसी द्रव का उसके पृष्ठ के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर संचित ऊर्जा को कहा जाता है

(a) श्यानता
(b) पृष्ठ तनाव
(c) श्यान ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

120. चुम्बकीय याम्योत्तर के लम्बवत् तल में एक नमन सुई (चुम्बकीय सुई) रहती है

(a) ऊर्ध्वाधर
(b) क्षतिज
(c) किसी भी दिशा में
(d) क्षैतिज के नमन कोण पर झुकी हुई

Ans. (a)

121. यदि किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक एवं ऊर्ध्वाधर घटक बराबर हैं, तो नमन कोण का मान होगा
(a) 30°
(b) 90°
(c) 45°
(d) 0°

Ans. (c)

122. शुद्ध चालको में चालन बैण्ड और संयोजी बैण्ड के मध्य ऊर्जा अंतराल होता है

(a) अनन्त
(b) चौड़ा
(c) संकरा
(d) शून्य

Ans. (d)

123. एक सेल का विधुत वाहक बल 1.5 v है। इस सेल से 2A की धारा ली जा रही है। यदि इस सेल का आन्तरिक प्रतिरोध .15 ओम हों, तो सेल के दोनों सिरों के बीच विभवान्तर होगा -

(a) 1.35 V
(b) 1.20 V
(c) 1.00 V
(d) 1.50 V

Ans. (b)

124. बालकों के दो समूह एक रस्सी को विपरीत दिशाओं में खींचते है। प्रत्येक समूह रस्सी पर 10 N का खिंचाव बल लगता है। रस्सी में तनाव का बल होगा -

(a) 0N
(b) 5N
(c) 10N
(d) 20N

Ans. (c)

125. आपतित फोटॉन की ऊर्जा 4ev है तथा कार्यफलन 2ev हो तो निरोधी विभव होगा

(a) 20
(b) 4v
(c) 6v
(d) 2v

Ans. (d)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)